गाजियाबाद। कौशांबी करवा की अगुवाई में प्रदूषण से बचने के लिए कौशांबी के पंचमणि टावर, उदयगिरि,टावर ,कंचनजंगा टावर के आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक विषेश मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत करवा के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सभी सब्जी, फल विक्रेताओं के साथ-साथ सभी प्रकार के ठेले वालों को निशुल्क जुट और कपड़े के थैले वितरित किये गये। साथ ही उन्हें भविष्य में प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नही करने की अपील की ।
पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल और करवा के महासचिव विनय महेश्वरी द्वारा कौशांबी को प्लास्टिक मुक्त करने के यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राकेश जाखोटिया, वेदांता,शिशिर, परितोष, मनीष जैन, गौरव वर्मा, ओबेरॉय जी, नवीन माथुर , विक्रम सिंह, मंगल सिंह सजवान, आदि लोगो ने भाग लिया