गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस एक पीली धातु चैन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए DAV कट पर आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके और अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर वापस वजीराबाद रोड की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशो के द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटरसाइकिल DAV कट से लगभग 50 कदम वजीराबाद रोड की तरफ रोड ऊबड़ खाबड़ व मिट्टी होने के कारण फिसल कर गिर गई। पुलिस को पीछे आते देख भाग रहे बदमाशो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशो मे से एक बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । घायल बदमाश की पहचान तालिब उर्फ टिक्की निवासी ईदगाह के सामने पसौंडा थाना टीलामोड गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष के रुप में हुई। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01जिंदा कारतूस एक पीली धातु चैन व 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी तालिब उर्फ टिक्की से पुलिस की पूछताछ में बताया की बरामद पीली धातु चैन को 16 मई को कृष्ण जूस कॉर्नर के पास 80 फुटा थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से एक महिला से चैन छीनी थी । जिसे बेचने की फिराक में आज दिनांक 24.05.2025 की रात्रि को DAV कट पर आने वाले रास्ते पर घूम रहे थे। फरार अभियुक्त का नाम मोनू पुत्र शाहिद निवासी पसोंडा थाना टीलामोड़ जनपद गाजियाबाद है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है वही गिरफ्तार अभियुक्त तालिब उर्फ टिक्की के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।