गाजियाबाद। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति वसुंधरा द्वारा 11 मई से 18 मई तक होने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन वसुंधरा सेक्टर 15 स्थित एस.जी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल किया जा रहा है। इस को लेकर आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से सहयोग लिया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का वाचन ब्रह्मलीन सद्गुरू देव पथिक जी महाराज के शिष्य पं. जयप्रकाश शर्मा करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर रविवार 11मई को प्रात: 9 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम को 06 बजे से 9 बजे तक कथा वाचन होगा। 18 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।