Connect with us

उत्तर प्रदेश

मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने ओंको कॉन 2025 का किया आयोजन

 देशभर से 700 से अधिक ऑन्कोलॉजिस्ट हुए शामिल

गाज़ियाबाद। कैंसर के खिलाफ जंग में देशभर के अग्रणी ऑन्कोलॉजिस्ट को एक मंच पर लाने की पहल के तहत, मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली ने आज क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम ओंको कॉन 2025 आयोजित किया। “क्लोज़ द केयर गैप” थीम पर आधारित इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 700 से अधिक सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट और क्लिनिशियन शामिल हुए।

ओंको कॉन देश के ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञों के लिए एक उच्च-स्तरीय मंच है, जहां कैंसर के निदान, सटीक उपचार और मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट में हुए नवीनतम बदलावों पर चर्चा की जाती है। इस आयोजन में स्तन, फेफड़े, स्त्री रोग संबंधी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, सिर और गर्दन, यूरोलॉजिकल, रक्त संबंधी और बाल कैंसर पर केंद्रित सत्र शामिल रहे। साथ ही, लाइव डिबेट्स, केस आधारित चर्चाएं, पैनल चर्चा, वर्कशॉप और पोस्टर प्रेजेंटेशन भी हुए।

इस अवसर पर मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर के चेयरमैन, डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, “एक समय था जब कैंसर को जीवन का अंत मान लिया जाता था, लेकिन आज हम दुर्लभ कैंसर मामलों की सफलता की कहानियां साझा कर रहे हैं जिन्हें समय रहते उपचारित किया गया। एडवांस्ड तकनीक जैसे Da Vinci Xi रोबोटिक प्रोसीजर्स ने कई मरीजों को नई ज़िंदगी दी है। यह सब हाल के वर्षों में मेडिकल साइंस में हुए तेज़ विकास की वजह से संभव हुआ है। इस मंच के ज़रिए हम अग्रणी ऑन्कोलॉजिस्ट को एकजुट करने में सफल रहे।”

सम्मेलन में विभिन्न डिसीज़ मैनेजमेंट ग्रुप्स पर केंद्रित चर्चा हुईं, जिनमें जटिल कैंसर मामलों पर मल्टीडिसिप्लिनरी दृष्टिकोण साझा किए गए। एक विशेष हैमेटोलॉजी वर्कशॉप में मौजूदा चिकित्सीय रणनीतियों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, Da Vinci Xi सर्जिकल रोबोट की सटीकता और लाभों को भी प्रदर्शित किया गया। मेडिकल क्विज और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवा डॉक्टरों को शैक्षणिक रूप से जोड़ा गया।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा, “ओंको कॉन 2025 ने यह दिखा दिया कि जब ऑन्कोलॉजी समुदाय और प्राथमिक देखभाल चिकित्सक एक साथ आते हैं, तो हम क्या कुछ हासिल कर सकते हैं। इस मंच पर विचारों, केस स्टडीज़ और नई तकनीकों का आदान-प्रदान हमें कैंसर का अधिक व्यक्तिगत और प्रभावी इलाज देने के लिए सक्षम बनाता है। “एक चिकित्सक के रूप में हमें अक्सर जटिल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और ऐसे मंच केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि प्रेरणा और सहयोग की भावना भी प्रदान करते हैं। मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली में हम लगातार नए तरीके अपनाने और मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इलाज में आने वाली रुकावटें दूर हों और मरीजों को बेहतर नतीजे मिल सकें।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली और लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं ज़ोनल हेड डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा, “ओंको कॉन 2025 की सफलता से हम बेहद उत्साहित हैं। कैंसर के मामले हर वर्ष बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमारे हेल्थकेयर सिस्टम को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि कैंसर पीड़ितों को बेहतर परिणाम मिल सकें। यह सम्मेलन देशभर से ऑन्कोलॉजी के कुछ बेहतरीन दिमागों को एक साथ लाने और नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने का अवसर बना।”

मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली ने ओंको कॉन जैसे मंचों के वार्षिक आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, ताकि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में ज्ञान, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा मिल सके। क्षेत्र के सबसे उन्नत कैंसर सेंटर के रूप में यह संस्थान रोबोटिक सर्जरी, EDGE 3.0 जैसी अत्याधुनिक रेडिएशन तकनीक, CAR-T सेल थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, टोमो-थेरेपी आदि जैसी अत्याधुनिक उपचार विधियों को निरंतर अपनाता और प्रस्तुत करता आ रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *