गाजियाबाद। लूटपाट और चैन स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान चकिंग के दौरान वैशाली सेक्टर 5/6 की पुलिया के पास नहर किनारे बने सर्विस रोड पर 01 मोटर साइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। परन्तु युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। जिससे मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी। जिससे अभियुक्त तालिब पुत्र निवासी इंद्रापुरी रावली रोड हुसैन हास्पिटल के पीछे मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष के पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया, तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी तालिब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, लूटी हुई 01 चैन व लोकेट तथा घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद की साथ ही घायल गिरफ्तार आरोप को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मुठभेड में आरोपी से बरामद चोरी की मोटर साइकिल से गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में राह चलते महिला / व्यक्तियों से उनके चैन / मोबाइल फोन झपटमारी की घटना कारित करता है तथा चोरी / झपटमारी से प्राप्त सामान को सस्ते दामो में बेचकर पैसे मौज-मस्ती मे खर्च कर दिए तथा इसी प्रकार कल दिनांक 03.05.2025 को मैने बिहारी मार्केट नीतिखण्ड थाना इन्दिरापुरम से एक महिला के गले से चैन छीनी ली थी।