Connect with us

उत्तर प्रदेश

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर यूनिट ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

गाजियाबाद। राजनगर आरडीसी में स्थित आदित्य टावर में दोपहर के समया अचानक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आदित्य टावर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होने के कारण इस टावर में विभिन्न कंपनियों के कार्यलय हैं। जानकारी के अनुसार अचानक आग लगने के कारण कई लोग टावर में फंसे गए। जिनको मौके पर पहुचें पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों ने बहार निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर के समय आदित्य टावर की सातवीं मंजिल पर आग लगी थी, जिसके कारणा बिल्डिंग में धुआं भर गया। जिसके कारण लोग टावर से बाहर नहीं निकल सके। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, दोपहर क़रीब तीन बजे फ़ायर स्टेशन कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल गाड़ियां कोतवाली, वैशाली और साहिबाबाद फ़ायदे स्टेशन से घटना स्थल से ही रवाना की गई।

फायर यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो आदित्य टावर के सैकेंड फ्लोर से आठवें फ्लोर तक इलैक्ट्रिक साफ्ट में आग जल रही थी। तत्काल फायर यूनिट ने होज पाईप फैलाकर आग बुझाना आरंभ किया। आग को फैलता देख फायर स्टेशन वैशाली से हाइड्रॉलिक प्लेटफार्म भी घटना स्थल पर भेजे गए।

उन्होंने बताया कि ऊपरी तलों पर लगभग 70-80 व्यक्ति फँसे हुए थे जिनको बिल्डिग़ के तीन तरफ से फायर लेडर तथा बिल्डिंग में स्थित स्टेयरकेस से सकुशल बाहर निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में फायर यूनिट ने बीएसैट पहनकर आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया, इस घटना पर डीसीपी सिटी, एसीपी कविनगर व अन्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद भी उपस्थित रहे, फायर यूनिट की सूझ-बुझ से एक बहुत बड़ी दुर्घटना/ हादसा होने से बच गया, घटना स्थल पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *