Connect with us

उत्तर प्रदेश

महापुरुषों के जीवन की प्रेरक कथा को सेंसर बोर्ड द्वारा दबाना दुर्भाग्यपूर्ण: निमित यादव

गाजियाबाद। आप उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। विगत दिनों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले  के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है।

आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की प्रभारी डॉ छवि यादव ने कहा कि ज्योतिबा फुले और  सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुँचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई रोक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए ताकि अभिव्यक्ति की आजादी सुनिश्चित की जा सके। आप प्रवक्ता मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज प्रकाश त्यागी ने कहा कि महापुरुषों की प्रेरक कथाएं समाज का नवनिर्माण करती हैं लेकिन इस तरह सेंसर बोर्ड द्वारा अभिव्यक्ति को दबाया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है l महापुरुषों के विचारों जनजन तक पहुंचाने में सरकार को सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए l विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित देशबंधु ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश की जनता, इस अन्यायपूर्ण रोक का विरोध करते हैं और राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हैं कि
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किया जा सके l इस अवसर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति,वरिष्ठ आप नेता मोहित अग्रवाल, शिल्पी सचान,सतीश गहलोत, रवीश सिसोदिया, आदित्य मिश्रा, सतपाल सिसोदिया, जतिन शर्मा, डॉ आदित्य ,रवि त्रिपाठी, एडवोकेट इरफान खान , मनोज गॉड, सुमित देशबंधु, पुष्प लता, स्वतंत्र यादव, जनक प्रसाद,राकेश यादव, रिंकू कुमार , आदि उपस्थित रहे l

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *