गाजियाबाद। इंदिरापुरम में “वन नेशन वन इलेक्शन” विषय पर एक प्रभावशाली प्रबुद्ध जन इंटेलेक्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों बुद्धिजीवी, विचारक एवं राष्ट्रहित चिंतक सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन का उद्देश्य एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा पर गहन विचार-विमर्श कर इसे जनमानस तक पहुंचाना था।
मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, एनटीपीसी के पूर्व सीएमडी ए.के. झा, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल शर्मा, “वन नेशन वन इलेक्शन” अभियान के संयोजक एस.पी. सिंह, तथा महानगर सह-संयोजक अभिनव जैन कार्यक्रम में शामिल हुए। महानगर शहर संयोजक अभिनव जैन के निर्देशन में हुए इस आयोजन के आयोजन करता नवनीत मित्तल एवं अजय शुक्ला थे
वक्ताओं ने साझा किया कि बार-बार चुनाव होने से देश की विकास प्रक्रिया बाधित होती है, प्रशासनिक तंत्र पर अनावश्यक दबाव पड़ता है तथा भारी मात्रा में संसाधनों का अपव्यय होता है। वन नेशन वन इलेक्शन न केवल इन समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है, बल्कि इससे शासन प्रणाली अधिक स्थिर, पारदर्शी एवं प्रभावी बन सकती है।
मयंक गोयल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक शक्ति है जो संपूर्ण रूप से राष्ट्र को समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि “भारत माता की जय बोलने वाला हर नागरिक इस राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा हुआ है।” उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि एक देश में दो संविधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चल सकते।