गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरनंदी महानगर में आदरणीय डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम रोज़ बैल पब्लिक स्कूल, विजय नगर, गाजियाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख डॉक्टर हेमेंद्र का उद्बोधन रहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर जी ने समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए और समाज के प्रत्येक वर्ग को ऊपर उठाने के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने अपने धर्म परिवर्तन करते समय भी इस्लाम अथवा ईसाइयत को न चुनकर हिंदू धर्म के मूल से निकले बौद्ध धर्म को ही चुना, क्योंकि वह हिंदू धर्म की विशेषताओं से भली-भांति परिचित थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरनंदी महानगर के माननीय संघचालक प्रदीप , महानगर सह संघचालक जितेंद्र और सह महानगर कार्यवाह शिवकुमार भी शामिल हुए।