Connect with us

उत्तर प्रदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर (बाबा साहब) की जयंती के पावन अवसर पर  नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा “आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर हम सभी उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के मूल्यों को भी सशक्त आधार प्रदान किया।

डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, संकल्प और समर्पण की प्रेरणा है। उनके विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। भाजपा उनकी सोच को आत्मसात करते हुए समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर मिले। मैं समाज के सभी वर्गों से आग्रह करता हूँ कि हम सब मिलकर बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलें और एक सशक्त, समतामूलक भारत के निर्माण में सहभागी बनें।यह रहा एक संभावित भक्तिपूर्ण और सम्मानपूर्ण वक्तव्य जो पूर्व महापौर आशु वर्मा अंबेडकर जयंती के अवसर पर दे सकते हैं।

पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा “डॉ. भीमराव अंबेडकर जी न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और पीड़ितों की आवाज़ भी थे। आज उनकी जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ। नवयुग मार्केट आंबेडकर पार्क में बाबा साहब को श्रृद्धांजलि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, जगदीश साधना, पूर्व अध्यक्ष विजय मोहन, अमरदत्त शर्मा, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, महामंत्री सुशील गौतम, पार्षद राजीव शर्मा, पार्षद अमित त्यागी, गुंजन शर्मा, रनिता सिंह, पूनम कौशिक, संजीव चौधरी, कुलदीप त्यागी,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अनिल कल्याणी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, ऋचा भदौरिया, सुमन जाटव,किरण सिंह, प्रियंका पांडे, गौरव चोपड़ा, लोकेश गर्ग, अमित प्रताप सिंह, पार्षद अजीत निगम, करण शर्मा, वर्षा हजेला, लोकेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया। सभी ने बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान, सामाजिक न्याय एवं समरसता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
भाजपा महानगर संगठन ने इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *