गाजियाबाद। “वार्ड चलो अभियान” के अंतर्गत वार्ड 99, वैभव खंड, इंदिरापुरम में एक भव्य जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने सहभागिता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग एवं गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विंडसर पार्क सोसाइटी स्थित मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के साथ हुआ, जहाँ पार्षद प्रीति जैन, पूर्व पार्षद अभिनव जैन, मंडल अध्यक्ष एवं मंदिर समिति के साथ मिलकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई तथा भोलेनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई।
मुख्य अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, पुष्प माला एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी 105 वर्ष के सूर्यकांत आर्य तथा चंद्रकांता आर्य से मुलाकात की गई । जिस के बाद परमवीर चक्र सम्मानित शहीद देवेंद्र सिंह जस के परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं आजाद हिंद फौज के सेनानी कैप्टन ए.एस. सुब्रमण्यम के परिवार का भी सम्मान किया गया।
बैठक के दौरान बूथ समिति, लाभार्थी योजनाओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद हुआ एवं क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में भाजपा के झंडों के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पद यात्रा निकाली जिसका समापन मंदिर में हुआ। सभी क्षेत्रवासियों ने मोदी एवं योगी सरकार के कार्यों की सराहना की। क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में आ रही कुछ समस्याओं से उनको अवगत भी कराया। सांसद श्री राधा मोहन अग्रवाल जी ने उनके विचारों को एवं सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना। श्री अतुल गर्ग जी ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री राधा मोहन जी ने भी जनता से जनप्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाने का आह्वान किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय धार्मिक व सामाजिक संगठनों जैसे – अग्रवाल समाज, ब्राह्मण सभा, क्षत्रिय समाज, कायस्थ समाज, जैन समाज इत्यादि ने भी मुख्य अतिथियों का सौजन्य अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में एसपी आर्य, संजीव सक्सेना, रीना पटनायक, शोभित त्यागी, अनिल जैन, एम.के. अग्रवाल, सुप्रिया जैन, पंकज जैन, अनुपम वाधवा, अंकित जैन, जे.के. मित्तल, सोभा मित्तल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा एवं हज़ारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।