गाजियाबाद\ मंडोला। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन प्रयासों में समाज सेवी संस्थाएं भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अंतर्गत टीबी रोग से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इस क्रम में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मंडोला में आयोजित कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से टीबी रोग से पीड़ित रोगियों को सीएमओ जनपद गाजियाबाद द्वारा स्वकृति पैमाने के आधार पर जूस, चना, दाल और अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ के पैकिट उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान फाउंडेशन के विशेषज्ञ द्वारा टीबी रोग से ग्रसित रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टरों द्वारा उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई दवाओं और प्रोटीन युक्त आहार को नियमित करें। जिससे से वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके।कार्यक्रम में आरएचएएम संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, दीपाली, निरज शर्मा, आभाष कंसल, मनीषा भार्गव, प्रतीक भार्गव सहित अन्य लोगा भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।