कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इलायचीपुर में एचडीएफसी बैंक के निकट एक गौदाम में बिना लाईसेन्स के भण्डारित अवैध औषधि खासी का सिरप ESKUF COUGH SYRUP के कुल 273 गत्ते जिसमें कुल 40926 शीशियाँ बरामद की गयी। विभाग के अनुसार एक शीशी की बाजार कीमत 211 रूपये व बरामद कुल 40926 शीशियों की बाजार कीमत करीब 87 लाख रूपये है तथा मौके से एक आरोपी गौतम सिंह निवासी ग्राम मुहम्मदनगर डीहा, थाना रामगांव जिला बहराईच उम्र लगभग 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त अवैध औषधि बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी पर मुक्दमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गौदाम में बिना लाईसैन्स के भण्डारित अवैध औषधि खासी का सिरप ESKUF COUGH SYRUP के कुल 273 गत्ते जिसमें कुल 40926 शीशियों बरामद होने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि यह पूरा माल (खासी का सिरप) विमल पाण्डेय व मनोज कुमार का है। हम लोग मिलकर काम करते है, हम काफी दिनो से चोरी छिपके पुलिस व जनता को धोखा देकर गत्ते के अन्दर कम्बल व उसके ऊपर दवाई की शीशीयाँ रखकर ऊपर से कम्बल रककर पैक करके बिहार राज्य को सप्लाई करते है। जहाँ इसका प्रयोग नशे के रूप में किया जाता है। बिहार राज्य में काफी माँग रहती , इस काम से हमें काफी आर्थिक लाभ होता है। जो पैसा मिलता है उसको आपस में बांट लेते है।अभियुक्त से बरामद भण्डारित औषधियों के लाईसेंस के बारे में पूछा तो बताया कि मेरे पास भण्डारित औषधियों से सम्बन्धित कोई भी वैध औषधि लाईसेंस / बिल नही है।