गाजियाबाद। नरेंद्र मोहन पॅाली क्लिनिक, मोहन मिकिन्स लिमिटेड द्वारा नेहरु नगर में चार दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रीता वारसने और दीपक त्यागी के सुपरविजन में नरेंद्र मोहन पॅाली क्लिनिक आयोजित इस निःशुल्क शिविर में 986 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके बाद डॉक्टर परामर्श के अनुसार सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। चार दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर के दौरान डॉ.एमएम त्रिपाठी, डॉ. हीना, डॉ. मुनीश कपूर और डॉ. ललित ने अपनी सेवाएं दी।