गाजियाबाद। भारती विद्या निकेतन स्कूल (झंडापुर) मेंआठवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय और पश्चिमी संगीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को यादगार विदाई दी।
चेयरमैन उषा देवी ने छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और शक्ति का सही प्रयोग करते हुए परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल विद्या का आंगन है, जहां हर छात्र एक-दूसरे का सहपाठी होता है। उन्होंने सीनियर छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव जूनियर्स के साथ साझा करें। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों का केक कटिंग समारोह करवा के कार्य को पूर्ण किया। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं पूजा कुमारी खुशी सनी सनी बरखा ज्योति उपस्थित रहे।