गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा विजय नगर स्थित जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय दंत एवं शारीरिक जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने स्कूल के बच्चों के दांतों के साथ साथ शारीरिक जांच भी की और शारीरिक देखभाल करने के बारे में विस्तार से बताया।

रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर पदाघिकारियों ने कहा कि एक दिवसीय दंत एवं शारीरिक जांच शिविर में 60 बच्चों के दांतों के साथ साथ शारीरिक जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास मे शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आज कल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता साथ ही इस का स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल प्रभाव पडता है। इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। उन्होने कहा इस तरह के शिविरों के माघ्यम से बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए उन्हे स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सकता है।
शिविर में क्लोवे डेंटल क्लिनिक के डॉ हर्ष और डॉ लबिया के साथ साथ मैक्स अस्पताल के डॉक्टर अरुण और डॉ आशु ने बच्चों के दांतों के साथ साथ शारीरिक जांच भी की और शारीरिक देखभाल करने के बारे में विस्तार से बताया। रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर पदाघिकारियों ने कहा कि दोनों संस्थानों द्वारा निरंतर जन कल्याण शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है।