गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने कनवानी गांव में बनी झग्गियों में रहने वाले 50 गरीब व असहाय लोगों को कंबल मुहैया कराया। इस दौरान डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन विगत कई साल से लगातार असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करती आ रही हैं। इस दौरान मनीषा भार्गव ने कहा कि आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन पिछले काफी समय से स्वस्थ्य, शिक्षा और असहाय लोगों के लिए कार्य कर रही है। इस प्रयास में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की मदद से बड़ी संख्या में लोगों लाभ पहुचाया जा रहा है। और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।

कार्यक्रम का अयोजन और प्रबंधन आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव , आरएचएएम की कार्यकारी सदस्य आभाष कंसल के साथ आरएचएएम की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान अजय अग्रवाल, दयानंद शर्मा, मनीषा भार्गव, रेखा गर्ग, मुकुल मित्तल, अश्वनी छाबड़ा, विनोद अग्रवाल, प्रतीक भार्गव ,संदीप अग्रवाल, कोमल जैन, अवधेश कुमार, राजीव तनेजा, सौरभ गर्ग और गौरव गर्ग सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।