गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा वसुंधारा सेक्टर 12 स्थित आरएचएएम फाउंडेशन के कार्यलय में आयोजीत एक कार्यक्रम में क्षेत्र के 20 सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए गये। इस दौरान में आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज कुमार भार्गव और संस्था के अन्य सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा।
फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि सफाई कर्मचारी को समाज का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के बिना कोई भी स्थान स्वच्छ और स्वस्थ नहीं रह सकता। श्री भार्गव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को फाउंडेशन द्वारा कंबल और फूल देकर हम उनके प्रति हमारा सम्मान और प्यार का इजहार कर रहे हैं। उनकी बदौलत ही हम साफ-सफाई रख पाते हैं। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली और यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री भार्गव ने बाताया कि आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज कुमार भार्गव, कार्यकारी सदस्य आभाष कंसल, दयानंद शर्मा, मनीष भार्गव, अजय अग्रवाल, रेखा गर्ग, मुकुल मित्तल, अश्विनी छाबड़ा, विनोद अग्रवाल, प्रतीक भार्गव, संदीप अग्रवाल, कोमल जैन, अवधेश कुमार, राजीव तनेजा, और विनोद अग्रवाल, नरेश ढींगरा, लोकेश कंसल मौजुद रहे।