गाजियाबाद। थाना मुरादनगर में आदित्य प्रधान निवासी जलालपुर रघुनाथपुर ने तहरीर दी गयी। जिसमें उन्होनें कहा कि 28 दिसंबर की रात पीडित की NH-58 दिल्ली मेरठ हाइवे पर मेट्रो पिलर नं0 869 के पास स्थित (हब मुरादनगर) नाम की लैपटाप व मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा दुकान से एक काले रंग का बैग, एक अल्ट्रावॉच गोल्डन रंग व 20 मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना । पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना के शीघ्र अनावरण करने के लिए टीम का गठन की गई ।
पुलिस को 30 दिसंबर को घटना का अनावरण करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले राजेश उम्र करीब 18 वर्ष निवासी जलालपुर रोडशिव मन्दिर , अरमान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी किराये का मकान गली नं0 05टावर वाली गलीन्यू डिफेंस कॉलोनी रेलवे रोड थाना मुरादनगर गाजियाबाद ,यामीन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी गली नं0 05टावर वाली गलीन्यू डिफेंस कॉलोनी रेलवे रोड थाना मुरादनगर गाजियाबाद को हिसाली धेदा रोड पर पुरानी कॉलोनी मुरादनगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 02 बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, 01 अल्ट्रा घडी व काले रंग का 01 बैग बरामद हुआ ।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरेापियों ने पूछताछ के दौरान बताया किये सभी मोबाईल फोन हमने मिलकर 29 दिसंबर की रात में मेरठ गाजियाबाद मैंन रोड पर स्थित एक दुकान से चोरी किये थे । हमने पहले रैकी कर चोरी करने की यह योजना बनायी थी फिर यामीन दुकान से कुछ दूरी पर थाने की तरफ खडा होकर पुलिस व आने जाने वाले लोगों पर निगाह रख रहा था । हमने चोरी के मोबाइल फोन को आपस में बांट लिया था । आज हम चोरी के सभी मोबाइल फोन बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया ।