गाजियाबाद। थाना टीलामोड पुलिस ने गौकशी करने वाले 02 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 होंडा सिटी गाड़ी तथा गाड़ी की डिग्गी से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार व पशु बांधने की रस्सी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर की देर रात में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा फरुखनगर रोड पीपल तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी गाड़ी टीला मोड की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा कार को रोकने का इशारा किया गया। तो कार सवार लोगों के पुलिस को देखकर गाड़ी को तेजी से बाएं तरफ राजपुर गांव की तरफ मुड़कर भागने लगे संदिग्ध कार का पीछा करने पर कार सवारों द्वारा राजपुर ग्राम की तरफ गाड़ी मोड़ कर भागने के कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई और बदमाशों द्वारा पुलिस को पीछे से आता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस को निशाना बनाकर फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायर किए गए, जिससे दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए एवं दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया ।
आरोपियाे से नाम व पता पूछा गए तो उसमें से एक ने अपना नाम अदनान उर्फ भूरा निवासी हातिम सराय थाना नखाशा जनपद संभल व दूसरे ने अपना नाम सावेज निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया जिनके पास से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 होंडा सिटी गाड़ी तथा गाड़ी की डिग्गी से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार व पशु बांधने की रस्सी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त द्वारा काका फार्म हाउस के पीछे जंगल में 20 दिसंबर की रात में इसी होंडा सिटी से गोकशी की घटना करना इकबाल किया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है ।