गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा के नेतृत्व मे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद ओमवती देवी द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती के अवसर मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दे कर मनाई गई।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक प्रमुख नेता होने के साथ साथ कवि भी थे। वह भारत के प्रधानमंत्री रहे और 1998-2004 तक इस पद पर कार्यरत रहे। वाजपेयी ने भारत के परमाणु परीक्षण को पुनः शुरू किया और आर्थिक सुधारों को बढ़ावा दिया।
उनके योगदान से भारतीय राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों मे महत्वपूर्ण बदलाव आया। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। आज इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कौल , हरीश गौड, भूषण लाल, प्रतीक माथुर, प्रेम त्यागी, हरविंदर प्रधान, संजय रावत, संदीप चौधरी, केशव सक्सेना, सोनू शर्मा, गोपाल मित्तल, नीरज गुप्ता, मदन शर्मा, भूपेंद्र भोस्वामी, सुनील शर्मा, जितेंद्र कुमार, एसपी तिवारी, नितिन बंसल, राकेश तोमर, लेखराज छाबड़ी, सुमन सती, निशा चौहान, अनीता राणा, मुनेश कसाना, अंजू घनशाला, रूपा मुखेर्जी, सीमा सिंह, आशा पवार आदि उपस्थित रहे ।