समस्त क्षत्रिय समाज गाजियाबाद ने की संयुक्त प्रेस वार्ता
गाजियाबाद। नवयुगमार्केट स्थित अन्नपूर्णा वेंकट हॉल में क्षत्रिय समाज द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त क्षत्रिय समाज के अलग-अलग संगठनों के अध्यक्षों ने अपने अपने विचार रखे। जिसमे महत्वपूर्ण विषय गाज़ियाबाद भाजपा में अपने समाज का प्रतिनिधित्व शून्य हो जाने पर कहा के धीरे धीरे हमारे समाज को हर जिले से एक किनारे किया जा रहा है जब कि हमारा समाज हर बार भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। हर बार हर क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय बनाता है अभी हाल ही में ग़ाज़ियाबाद विधानसभा उपचुनाव में हमारे समाज ने एकजुट होकर संजीव शर्मा जी को भी विजय बनाया जबकि हमारे समाज के दो बार के सांसद जनरल वी के सिंह जी का टिकट काटा गया उसके बाद भी हम सभी ने मिलकर भाजपा को विजय बनाया गाजियाबाद महानगर में जनसंख्या के आधार पर हमारा प्रतिनिधित्व हो और क्षत्रिय समाज से किसी भी व्यक्ति को महानगर अध्यक्ष बनाने की मांग करते है।
हमें हमारा हक मिलना चाहिए और इसकी मांग हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी करेंगे और इसके लिए हमारे समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी जल्द मिलेगा उसके लिए ही पार्टी मे हमारे समाज के सभी सक्रिय पदाधिकारी एक साथ मिलकर अपनी मांग को उचित पटल पर रखेंगे। प्रेस वार्ता में के पी सिंह जी ,रामदेव सिंह रावल ,प्रमोद सिसोदिया , अरुण सिंह बघेल,बिजेंदर भाटी,वीरपाल चौहान, राकेश चौहान , विराट सिंह ,सत्यवीर सिंह गहलोत, संजय चौहान,राजेश सिंह,रोहित चौहान,प्रदीप सिसोदिया, देवपाल सिंह राजकुमार सिंह बेष,अंकुर तोमर,अरुण पुंडीर,सुनील प्रताप सिंह, सुखवीर सिंह राघव,मूख्य रूप से उपस्थित रहे ।