Connect with us

उत्तर प्रदेश

सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली में ‘स्पोर्ट्स डे’ का हुआ आयोजन

गाजियाबाद। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली में  ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रीति गोयल की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन उत्साह, शक्ति एवं प्रकाश की प्रतीक मशाल प्रज्वलन, शपथ एवं मार्च-पास्ट के साथ किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मास पी टी , ताइक्वान्डो ड्रिल, फ्लॉवर एंड बटरफ़्लाई ड्रिल, डम्बेल ड्रिल, एरोबिक्स ड्रिल, एसेन्स ऑफ स्पोर्ट्स ड्रिल, वेट लिफ्टिंग, योग- मुद्राएँ एवं ग्रैंड फिनाले का अत्यंत मनमोहक प्रदर्शन किया गया। साथ ही गीत-संगीत द्वारा क्रिसमस
की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अनेक दौड़-प्रतियोगिताएँ – क्रश द ग्लासिस, पास द हर्डल, शटल रन विद बोटल, प्लेस बॉल्स ऑन मार्कर्स, कलेक्ट द मार्कर विद स्टिक, बैलेन्स बॉल ऑन स्टिक रेस, हूपिंग विद रिंग रेस, ब्रिकी ब्रिज रेस, 100 मीटर स्प्रिंट रेस (कक्षा IX-XII), आयोजित की गईं ; जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के सभी सदनों के मध्य 100 मीटर रिले रेस (कक्षा IV-XII) भी रखी गई। विद्यालय द्वारा सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन में विद्यार्थियों की आयु एवं सामर्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यापकों के मध्य हुई दौड़-प्रतियोगिता सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विजयी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक स्वरूप मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति गोयल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। साथ ही जीवन में मनोरंजन के लिए मोबाइल आदि से विलग हो खेलों एवं योग के महत्त्व को समझाते हुए उन्हें जीवन में अपनाने एवं स्वस्थ जीवनचर्या को सहजता से जीवन में सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पुस्तकीय शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थी अत्यंत जोश एवं आनंद से युक्त नज़र आए। विद्यालय द्वारा खेल-भावना के साथ विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता,सक्रियता एवं सहयोग की भावना के संचरण हेतु प्रदत्त  यह मंच  वस्तुतः अत्यंत सराहनीय है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *