गाजियाबाद। न्याय खंड 2, सेंट्रल पार्क में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी भागवत कथा के शुभारंभ से पुर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा इंदिरापुरम के विभिन्न मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। प्रवतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम के अध्यक्ष सागर रावत ने कहा कि भागवत कथा के प्रारंभ होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया साथ ही सात दिनों तक चलने वाली भागवत कथा को स्थानीय लोगो मे उत्साह है। इस दौरान प्रवतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम के अध्यक्ष सागर रावत, महासचिव दिनेश बडोला, उपाध्यक्ष सुबोध कोटनाला , मीडिया प्रभारी गिरीश रावत सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।