गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए डीएलएफ स्कूल के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के आनुसार इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसकों पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। इस पर नहीं रुकने के बजाय वह अपनी मोटरसाइकिल को मुड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया।
पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटरसाइकिल सर्विस रोड पर ब्रेकर होने के कारण फिसल कर गिर गई। पुलिस को पीछे आते देख भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश को उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस की पुछताछ में आरोपी की पहचान सलमान (20 वर्ष) निवासी जनता कालोनी वैलकम दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसान गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में आर्म एक्ट , लूट व चोरी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।