गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने वार्ड नंबर 40 साहिबाबाद गांव की नवनिर्मित सड़क जनता को समर्पित की। साहिबाबाद वार्ड नंबर 40 गांव साहिबाबाद में न्यू शिव मंदिर से लेकर रवि पंडित के होटल तक मंत्री कोटे से बनाई गई आर सी सी सीमेंटेड रोड का उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधानसभा के विधायक पंडित सुनील शर्मा के द्वारा विधि विधान के साथ मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शर्मा के द्वारा विधि विधान के साथ पूजन करते हुए नारियल फोड़ कर और फीता काटकर सड़क का शुभारंभ करते हुए जनता को समर्पित किया। इस दौरान पार्षद हिमांशु चौधरी के निवास पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए भरोसा दिलाया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी, बृज विहार मंडल के मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, वार्ड नंबर 68 के पार्षद विनय चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के कार्यालय प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा, भाजपा नेता होशियार सिंह, मोहनलाल गौड़, पंडित राम अवतार शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, ओमवीर सिंह चौधरी आई एम पांडे , भगवान चौधरी, दिनेश कौशिक, नवीन चौधरी, अक्षय कौशिक, झंडू सिंह, रामकुमार पाल, वेद प्रकाश चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, नरेंद्र चौधरी, विकास चौधरी, सुमित चौधरी, कुसुम पाल, डीके त्यागी, ओमवीर चौधरी विजेंद्र चौधरी विनेश कौशिक दलजीत सिंह जाटव अमन जाटव सहित अन्य लोागें मौजूद रहे।