गाजियाबाद। देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर इंदिरापुरम वार्ड 79 के पार्षद और पूर्व सैनिक हरीश कड़ाकोटी के न्याय खंड एक स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जनरल पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान वार्ड 79 के पार्षद और पूर्व सैनिक हरीश कड़ाकोटी, सुरेंद्र सिंह नेगी , राम सिंह बोरा हर सिंह मेहता, पूरन सिंह बिष्ट, सोबन सिंह कड़ाकोटी , देव सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों लोग मौजूद रहे।