गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट पुलिस ने द्वारा फैक्ट्रियों के गार्डों को बन्धक बनाकर लूट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिफ्तार आरोपी के , कब्जे से भारी मात्र में लूट कॉपर वायर व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है।गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट पुलिस ने द्वारा फैक्ट्रियों के गार्डों को बन्धक बनाकर लूट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिफ्तार आरोपी के , कब्जे से भारी मात्र में लूट कॉपर वायर व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 7 सितंबर को हरजिन्द्र सिंह निवासी जूट मिल कम्पाउण्ड पटेल मार्ग गाजियाबाद ने थाना सिहानीगेट पुलिस सूचना दी थी कि सुबह 05 बजे पटेल मार्ग गाजियाबाद स्थित उनकी कम्पनी एसपी इलैक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग वर्क्स का अज्ञात बदमाशों द्वारा गार्ड को बन्धक बनाकर ताले तोडकर कॉपर वायर लूट लिया गया है। इस पर पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गिरोह के सरगना व शातिर अपराधी नदीम उर्फ कल्लू सहित 03 अपराधियों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही सनसनीखेज लूट के मामले मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त नगर जोन द्वारा 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस कड़ी में क्राईम ब्रान्च और थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा लूट करने वाले गिरोह के वांछित / ईनामी आरोपी आरिफ को हमदर्द मैदानटी पांईट लोहिया नगर थाना सिहानीगेट क्षेत्र से गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल सहित कम्पनी की लूट हुआ 37.400 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी आरिफ ने बताया कि वह छठवीं कक्षा तक पढा है, पढाई छोडने के बाद उसने तीन साल तक कार मैकेनिक का काम लोनी मे सीखा तथा वर्ष 2010 से 2017 तक लोनी बार्डर मे कार मैकेनिक का काम किया परन्तु उसमे ज्यादा मेहनत थी और आमदनी ज्यादा नही हो रही थी। इसने वर्ष 2018 मे पहली बार क्रूज माल दिल्ली से एक मोटरसाईकिल चोरी करके बेच दिया तथा मिले रुपयो से कबाडे का काम शुरु कर दिया कबाडे का काम करते- करते वर्ष 2022 मे एक फैक्ट्री से अकेले ही कॉपर के क्वायल चोरी करके मुस्तफाबाद मे बेच दिया। जिसमे काफी रकम मिली तो यह धीरे-धीरे फैक्ट्रियो, घरों मे तथा वाहनों की चोरियों मे लिप्त हो गया। इस दौरान इसकी मुलाकात नदीम उर्फ कल्लू से हुई दोनो ने मिलकर अपना एक चोरों का गैंग बना लिया और घरो, फैक्ट्रियो,और दुकानो मे नकब लगाकर चोरी करने लगे। आरिफ वर्ष 2022 मे गोकलपुरी दिल्ली में कापर चोरी में जेल गया था।
जेल से छूटने के बाद इसने अपराध करना नही छोडा। लगातार गाजियाबाद, दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र मे चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे। इस बिच 7 सितंबर को अपने साथियों के साथ थाना सिहानीगेट क्षेत्र में गार्ड को बन्धक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, घटना करने से पहले आरिफ या इसके गिरोह के अन्य सदस्य दिन मे कबाड आदि की फेरी करके पहले रैकी करते है और घटना करने के स्थान को चिन्हित कर लेते है। फिर रात में एक जगह इकट्ठा होकर मोबाईल स्विच ऑफ करके घटना कारित करने जाते है। घटना कारित करने के बाद उससे जो भी रुपये मिलते है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है। सूचना या रैकी करने वाले को 10,000 रू0 अलग से देते है। अपने-अपने हिस्से मे आये रूपयो से ये लोग अपने शौक व खर्चे पूरे करते है ।
पूछताछ पर अभियुक्त आरिफ उपरोक्त ने चोरी/लूट करने वाले अन्यअपराधियों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद, दिल्ली एन.सी.आर. व आस-पास के क्षेत्रों मे चोरी/लूट की घटनाओं पर रोक लगेगी।