गाजियाबाद। डॉ.अनुराग संजोग नोडल आफिसर गाजियाबाद कार्यालय CMO गाजियाबाद द्वारा थाना वेवसिटी पर लिंग परीक्षण करने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर शिवा हॉस्पिटल, लाल कुआँ गाज़ियाबाद में चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान नाजिम उम्र 35 वर्ष निवासी गाँव मुरादपुरपोस्ट सिम्भोल हापुड और ममता उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अल्ट्रासाउण्ड मशीन, बॉक्स MTP उपकरण, दवाईयाँ, 01 कार, 02 सीलबन्द लिफाफा (22,000/- रूपये) व 01 लिफाफा (पेनड्राईव वीडियोग्राफी), 01 पुलिन्दा बिल बुक, 10 खाली प्रिस्क्रिपशन स्लिप, 01 मैडिकल सर्टिफिकेट अस्पताल, 01 अथॉरिटी लेटर, करेन्सी नोट स्लिप घोषणा पत्र बरामद किये गये। साथ ही सन्नी उर्फ आशा निवासी गाजियाबाद एवं संदीप निवासी जनपद अमरोहा मौके से भाग गये।
जिसके सम्बन्ध में वादी डॉ0 अनुराग संजोग नोडल ऑफिसर गाजियाबाद कार्यालय CMO गाजियाबाद उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना वेवसिटी पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी नाजिम ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं हास्पीटल में काम करता हूँ तथा ममता ग्राहकों को भ्रूण परीक्षण कराने के लिए लेकर आती है जिसके एवज में ममता 25000 से 40000 रुपए तक वसूलती है और गर्भ में लड़की पता चलने पर उनका गर्भपात भी करवाती है। इनको प्रति जांच के हिसाब से कमीशन दिया जाता है तथा मैं, डाक्टर सन्नी उर्फ आशा व संदीप के सहयोग से भ्रूण परीक्षण की जांच करता हूँ।
एक नवंबर को ममता जांच कराने के लिए एक महिला को लेकर आयी थी। जिसकी भ्रूण परीक्षण की जांच हमारे द्वारा की गयी थी जिससे हमने 22000/- रुपये लिये थे तभी मेडीकल टीम व पुलिस द्वारा मुझे व ममता को गिरफ्तार कर लिया गया तथासन्नी उर्फ आशा व संदीप दोनों मौके से फरार हो गये।