गाजियाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस ने झगडे के दौरान जान से मारने की नियत से पैर में गोली मारने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को अलतमस पुत्र सलीम कुरैशी द्वारा थाना टीलामोड़ पर लिखित तहरीर दी और उन्होने पुलिस को बताया कि सैफ खान, रिजवान, शहजाद, फाजिल व आबिद ने उनके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे साथ ही उन्होंने झगडे के दौरान जान से मारने की नियत से गोली चलाई जोकि मेरे चाचा हाजी नौशाद के पैर लग गई। जिस के बाद थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलश शुरू कर दी।
इस दौरान थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सैफ खान उम्र 24 वर्ष निवासी कुरैशियान मस्जिद थाना टीलामोड़ गाजियाबाद को डिफेन्स कॉलोनी सिकन्दरपुर रोड की तरफ कच्चे रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामाले पुलिस द्वारा पूर्व में भी एक आरोपी को न्यायिक हिरासत हेतु भेजा जा चुका है। साथ ही पुलिस द्वारा अन्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त सैफ खान पुत्र मुश्ताक उपरोक्तके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक काईवाई की जा रही है ।
पलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सैफ खान ने बताया कि 27 नवंबर की रात को आरोपियों का झगडा नौशाद निवासी निकट बडी मस्जिद पसौण्डा से हो गया था। जिस पर आरोपी ने आवेशित होकर जान से मारने की नियत से गोली चलाई जो कि नौशाद के पैर में लगी थी। इस दौरन आरोपी के साथ इसके अन्य भाई रिजवान, फाजिल, शहजाद व आबिद भी थे।