गाजियाबाद। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत है। जिसको लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि 70 साल से ज्यादा के उम्र वाले सभी बुजुर्ग नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जबकि पहले यह योजना केवल गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए था। लेकिन हाल में ही सरकार में इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
इसे में 70 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय कुसुम गोयल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आये वरिष्ठ जनों का पार्षद द्वारा माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर 100 से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का लाभ उठाया। वरिष्ठ जनों ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सभी लोगों को रीति फाउंडेशन द्वारा भोजन सामग्री वितरित की गई। पार्षद द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा का भी आभार प्रकट किया गया चिकित्सा केंद्र के स्टाफ मोहित महावीर रश्मि गौरी पवित्रा ने भी अपना सहयोग किया। प्रमुख रूप से समाजसेवी सुभाष शर्मा ए.जी अग्रवाल, अवधेश कटियार, सुनील वेद, डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, जूगेश, के एल शर्मा, राजेंद्र गोयल, प्रमोद वर्मा, एससी तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।