Connect with us

उत्तर प्रदेश

थाना लिंकरोड़ पुलिस ने वाँछित चल रहे दो आरोपियाें को किया गिरफ्तार

गजियाबाद। राजेश गुप्ता निवासी फरीदाबाद की लिखित शिकायत के आधार पर सन्नी तौमर और सोनू पुत्र मोती चौधरी और दो अन्य लोग द्वारा शादी में लाठी-डण्डों से मारपीट कर वादी के पुत्र विक्की को गम्भीर रुप से घायल कर देने व अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना लिंकरोड़ मामला दर्ज कराया था। इस कार्रवाई करते हुए थाना लिंकरोड़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मारपीट के आरोप में वाँछित चल रहे सन्नी निवासी ग्राम कड़कड़ मॉडल गाजियाबाद और मूल निवासी ग्राम बखौटी जिला कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष और सोनू निवासी ग्राम कड़कड़ मॉडल गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम नौली थाना गाहमर जिला गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम कड़कड़ मॉडल रामलीला ग्राउण्ड पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणउपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 22 नवंबर को ग्राम कड़कड़ हमारे गांव की लड़की की बारात फरीदाबाद हरियाणा से आयी थी रात्रि में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हम लोगों ने बारात में आये विक्की कुमार नाम के लड़के के साथ लाठी-डण्डों से गुस्से में आकर मारपीट कर दी थी। हम दोनों ने विक्की कुमार को बचाने आये अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। जब हम दोनों विक्की कुमार के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर रहे थे तो विक्की कुमार के सिर तथा अन्य स्थानों पर चोट लगने से वह मौके पर बेहाश होकर गिर गया, यह सब देखकर वहां पर मौजूद बारात भीड़ द्वारा हम दोनों के साथ भी मारपीट कर दी थी हम दोनों को यह नहीं पता कि उस भीड़ में से किसने हमारे साथ मारपीट की जिससे हमें चोट आई है । जब हमारे चोट लगी तो हम दोनों मौके से भाग गये थे

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *