गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को चेंकिग के दौरान गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 30 पेटी बीयर नाजायज और एक महिन्द्रा बोलेरो बरामद की है। पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को रा चेंकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक महिन्द्रा बोलेरो में 30 पेटी (कुल 720 बोतल) अंग्रेजी बीयर नाजायज को गाजियाबाद की तरफ से बागपत की ओर KMP हाइवे पर चढ़ने वाले टोल पर से ले जायी जा रही है।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंग्रेजी बीयर नाजायज सहित सचिन जैसवाल निवासी सेक्टर 31 वुड एन्कलेव थाना सेक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर और जितेन्द्र पुत्र राम मनोरथ हाल निवासी सेक्टर 31 वुड एन्कलेव थाना सेक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगजनपद गौतमबुद्धनगर सेबीयर Hoegaarden मार्काफॉर सेल इन यूपी की 30 पेटी (कुल 720बोतल) गाडी में लादकर शादी समारोह में चोरी छुपे बेचने के लिए ले जा रहे थे, बीयर को बेचकर जो पैसा मिलताउससे हम अपने शौक पूरा करते कि आपने हमें चेकिंग करपकड़लिया।