गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुरादनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र को टीबी मुक्त करने के लिए 23 नवंबर से महाअभियान का आगाज किया जाएगा है। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा बड़ स्तर पर तैयारियां की गई है। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन गत कई वर्ष से जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को रोग मुक्त करने में हर संभव मदद करने का कार्य कर रहा है। इस अभियान को ओर गति देते हुए 23 नवंबर से आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुरादनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र को टीबी मुक्त करने के लिए महाअभियान शुरु करने जा रहा है।
इस अभियान के अंर्तगत मुरादनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी टीबी रोगियों को रोग मुक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमोदन के अनुसार जूस, चना, दाल और अन्य प्रोटीन युक्त पोषण आहार किट का वितरण किया। साथ ही मुरादनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी टीबी रोगियों को प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने 1000 का मासिक भत्ता और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि इस महाअभियान के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी कल्ब के सदस्य ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी टीबी रोगियों को रोग मुक्त होने के लिए अवश्यक जानकारियां देंगे साथ ही साथ पंचायत क्षेत्र में लोगों को टीबी रोग बचने के लिए जागरूक करेंगे।
फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रदेश के टीबी मुक्त करने के दृष्टिकोण में सहयोग करते हूए लगातार टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को रोग मुक्त करने में हर संभव मदद करने का कार्य कर रहा है।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।