गाजियाबाद। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता लगातार गिरावट की ओर है, जिससे शहर के निवासी गंभीर रूप से परेशान हैं। बुधवार की सुबह जनपद के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 294 दर्ज किया गया।
जनपद के वसुंधरा क्षेत्र में एक्यूआई सर्वाधिक 353 और लोनी का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया।जनपद के ये दोनों क्षेत्र पिछले कई दिनों से रेड जोन में बने रहे।जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही इंदिरापुरम का एक्यूआई 263 व संजय नगर का एक्यूआई 258 रहा। लोगों का कहना है कि अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यही स्थिति रही तो हवा जल्द ही गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी।
शहर के निवासियों का कहाना है प्रदूषण की वजह से शहर में लोगों को सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें प्रदूषण के कारण अस्थमा, खांसी, गले में खराश और फेफड़ों की दिक्कतें हो रही हैं।