गाजियाबाद। मंगलवार को गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने हापुड़ रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। वकीलों ने कचहरी के सामने कविनगर की ओर सर्विस लेन पर भी यातायात वाधित किया हुआ है। कचहरी के सामने वकीलों के हापुड़ रोड पर पहुंचने से पहले ही यातायात पुलिस ने पुराना अड्डा और हापुड़ चुंगी से ट्रैफिक डायवर्ट कर लोगों की परेशानी को काम करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी ठाकुरद्वारा मोड़, पुराना बस अड्डा, अंबेडकर रोड, आरडीसी और हापुड़ चुंगी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों को निकलवाने के प्रयास में जुटे हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वकीलों के प्रदर्शन के मद्देनजर सुबह से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक स्मूद रखने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रोक जाने से पहले ही आज यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया था, इसलिए परेशानी थोड़ी कम हो रही है।
बता दें कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए। इस घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से हड़ताल पर चले गए। गाजियाबाद के वकील उसी दिन से हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं।