Connect with us

उत्तर प्रदेश

उप-चुनाव वाले बिना किसी भय के लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने : अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आय़ोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल रहे। उन्होंने सभी को मतदान हमारे लिए क्यो महत्तवपूर्ण है, इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए चुनाव के दिन मतदान करने के बाद ही हमे जलपान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान को लोकतंत्र महापर्व कहा जाता है, हम सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए। इस सीडीओ ने सभी को शपथ दिलाई कि सदर सीट पर 20 नवंबर मतदान अवश्य करे।

स्कूल के विद्यार्थियों से सीडीओं ने कहा कि अपने माता-पिता व आस-पडोस के लोगों के मतदान के लिए प्रेरित करे। हमारे वोट से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। उप-चुनाव वाले दिन सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे और बिना किसी भय के निष्पक्षता व निर्भीकता के साथ वोट करें। स्कूल के डायरेक्टर डॉ.करूण कुमार गौड़ ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं कर्त्तव्य भी है। हम देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए वरोट देने अवश्य जाना चाहिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *