गाजियाबाद। एक ओर डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार का कहर, दूसरी ओर गंदगी व कूड़े की समस्या। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोग बीमारी की आशंका से ग्रसित हैं। ऐसे ही कूछ हालात वसुंधरा सेक्टर- 12 कई सड़क के किनारे कूड़ा कूड़े का ढेर लगा है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और विभाग की नजरअंदाजी के कारण अब सड़के कूड़ेदान बन चुकी है।
एक स्थानिय निवासी का कहना है कि वसुन्धरा सेक्टर- 12 स्थित फ्रेंड्स सहकारी समिति की परमानन्द वाटिका के सामने पड़ा कूड़ा पिछले 30 दिन से नही उठाया गया है। जिसकी शिकायत 311 ऐप मुख्य 8 बार की जा चुकी है। लेकिन कोई समाधान नही हुआ है।
स्थानिय निवासी का कहना है कि विभाग में कई बार फोन कॉल के माध्यम से शिकायत की गई साथ ही कई बार जोनल कार्यालय में अधिकारियों से भी शिकायत की गई है लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। सड़क पर कूड़ा सड़ रहा है। इन दिनों डेंगू व वायरल बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं। गंदगी व कूड़े की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है।