गाजियाबाद। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व शुरु हो गया। एक ओर व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं में छठ पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया वहीं दूसरी ओर पुरबिया विकास मंच के सदस्यों ने भी व्रतियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा। पुरबिया विकास मंच के सदस्यों ने पर्व शुरु होने से पहले ही छठ घाटों की सफाई कर उन्हें साफ-सुथरा कर संवारने का कार्य किया। इसके साथ ही पुरबिया विकास मंच की एक टीम हर वर्ष की भांति इस साल की तरह इस साल भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए है। हरिद्वार से लाए गए इस गंगाजल को वीरवार को संध्या अर्ध्य से पहले ही वसुंधरा और नोएडा के छठ धाटों के विभिन्न कुंडों में मिलाया जाएगा।
चार दिवसीय छठ पर्व नहाय-खाय के साथ आरंभ होता है जिसके अगले दिन खरना की रस्म होती है। तीसरे दिन सूर्य भगवान को संध्या अर्ध्य दिया जाता है जबकि चौथे और अंतिम दिन उगते हुए सूर्य भगवान की अराधना के साथ ही यह पर्व संपन्न होता है। पुरबिया विकास मंच के सदस्य और समाजसेवी अमित किशोर ने मंगलवार को हरिद्वार के लिए रवाना होते हुए इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वो वसुंधरा और नोएडा के छठ घाटों पर पिछले कई वर्षों से गंगाजल की सेवा देते आ रहे हैं।
प्रतिवर्ष की भांति वो इस वर्ष भी नोएडा निवासी पुरबिया विकास मंच के सदस्य रूपेश कुमार व सेक्टर 16 वसुंधरा के RWA अध्यक्ष सुरेन्द्र भारद्वाज व उपाध्यक्ष प्रमोद कौशिक के साथ हरिद्वार जा कर गंगाजल लाए हैं। यह गंगाजल वसुंधरा और नोएडा के विभिन्न छठ घाटों के जल कुंडों में मिलाया जाएगा।
अमित किशोर ने आगे कहा कि वो वसुंधरा और नोएडा के छठ घाटों के लिए कई वर्षों से हरिद्वार से गंगाजल लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ माई जब तक उनका साथ देंगी वो अपने इस प्रण को हमेशा पूरा करते रहेंगे। अमित किशोर और उनके साथी हरिद्वार से करीब 150 लीटर गंगाजल लेकर आए हैं जिसे वसुंधरा और नोएडा के छठ घाटों पर बने जल कुंडों में मिलाया जाएगा। व