गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर कल्लूपुरा मालीवाड़ा स्थित आप कार्यालय में प्रादेशिक सदस्यता अभियान पार्टी पर चलाया गया।
सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी निमित यादव ने कहा कि आज आम जनता का रुझान आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ा है। दिल्ली सरकार के कामों का असर गाजियाबाद वासियों को दिख रहा है क्योंकि चिकित्सकीय लाभ लेने के लिये भारी तादाद में लोग दिल्ली का रुख करते है। अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के लिये एक विकल्प के रूप में उभर कर आ रही है इसका ताजा प्रमाण विगत दिनों जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वहां की जनता ने अपना मत देकर अपनी पार्टी में अपना विश्वास जताया है। उन्हाेने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में संजय सिंह के नेतृत्व में ऊंचाइयों को छूकर एक नया परचम लहराएगी।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक वरिष्ठ अधिवक्ता शरदेंदु शर्मा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि पार्टी का विस्तार अत्यंत तेजी हो रहा है क्योंकि यू पी की जनता सभी राजनीतिक दलों से परेशन हो चुकी है। किसी ने भी बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य पर काम नहीं किया जीतना बेहतर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है कार्यक्रम का संचालन कर रही है। निवर्तमान विधान सभा गाजियाबाद अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने सदस्यता अभियान में भाग ले रहे सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह प्रादेशिक
सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में पार्टी को व्यापक गतिशीलता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी निमित यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता शरदेंदु शर्मा, मुकेश प्रजापति, कुशल गोयत, डॉ आदित्य सिंह, प्रेमपाल सिंह, मयंक जैन, अधिवक्ता मनोज त्यागी, अनिल बालियान, आदि सम्मिलित रहे