गाजियाबाद। दीपावली के पावन पर्व पर सहयोग ट्रस्ट द्वारा विजय स्वप्न फाउंडेशन के सहयोग से वैशाली स्थित जज कॉलोनी के पार्क मे ज़रूरतमंद बच्चो के साथ आत्मा रक्षा, डांस, गाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित सभी बच्चों के भोजन की व्यवस्था की गई।
सहयोग ट्रस्ट की चेयरमैन निशि त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने सभी बच्चों को उपहार के रूप पढ़ने लिखने का समान, पानी की बोतल, लंच बॉक्स वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के साथ हर्षोउल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।