गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्केट गाजियाबाद में संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया। संविधान संकल्प सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय , राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल , राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी , सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना , बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया उपस्थित रहे।
संविधान संकल्प सम्मेलन में युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी व अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम अहमद अपने सैकड़ों साथियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने वरिष्ठ नेतागणों अश्विनी त्यागी, पंडित उमेश शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक , उज्जवल गर्ग,ताज राणा के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।