आरएचएएम फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद
गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महा रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित आरएचएएम फाउंडेशन के कार्यालय में हवन-पूजन की गई जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों व राहगीरों को भी का प्रसाद वितरित किया। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने सभी क्षेत्र वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाउंडेशन द्वारा रामनवमी को हवन और पूजा कर भंडारे का आयोजन कर भगवान से मानवता के कल्याण की कामना की है।

इस अवसर पर मनीषा भार्गव, प्रतीक भार्गव, कोमल भार्गव, संदीप इंदौरिया, अंजली बावा, सनाया आभाष कंसल, रवि बाली, वरुण शर्मा, पीडीजी जे के गौड़, संजय जैन, प्रेम महेश्वरी, संजय रोहिल्ला, एस के गौतम श्रेय पसारी, कुनिका पसारी, रितु पसारी, संजय बंसल और अनीता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया गया।