गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 03 आरोपियों का गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब (चंडीगढ़ मार्का) की 309 बोतल, 107 हाफ बोतल, 716 पव्वे (कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपये) व अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में प्रयुक्त कैन्टर बरामद किया है।
पुलिस के अनुसान राजेन्द्र नगर गोल चक्कर पर थाना साहिबाबाद पुलिस ने संदिग्ध वाहन और व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक कैन्टर को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग में पाया कि कैंन्टर के अन्दर 03 व्यक्ति बैठे थे। पुलिस द्वारा जब वाहन और उस में भरे हुए माल के कागजात मांगे और वाहन को चेक किया तो पाया कि कैंन्टर में रखे ड्रमों के अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी राजदेव उम्र 49 वर्ष निवासी भोवापुर , परमजीत सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली और संजीव कुमार उम्र करीब 49 वर्ष निवासी डीएलएफ भोपुरा को गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।