गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदनगर के कीकर के जंगल में कांबिंग की जा रही थी। इस दौरान जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद 02 अपराधियों की घेराबंदी की गई। अपने आप को घिरता पाकर अपराधियों ने पुलिस टीम पर लक्ष्य कर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ के लिए जवाबी फायरिंग की । जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशो ने अपना नाम रियाजुद्दीन उर्फ बादल उम्र 31 वर्ष व शाहनवाज उम्र 28 वर्ष का बताया। दोनों अपराधी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया है तथा विगत दिनों घटित गोकशी की घटना जिसके संबंध में थाना भोजपुर पर अभियोग पंजीकृत है उसे अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुनिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 02 तमंचा, 315 बोर मय 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ ही 2 गोकशी करने के औजार बरामद किये है।