नई दिल्ली। दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित पेसिफिक मॉल में 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नवरात्र के पावन अवसर पर पेसिफिक डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। पेसिफिक डांडिया नाइट के आयोजकों ने बताया की तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर की दिग्गज डीजे और ढोल पार्टी अपनी शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे। साथ ही इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

तीन दिवसीय पेसिफिक डांडिया नाइट का आगाज तीन अक्टूबर को शाम सात बजे होगा। तीन दिवसीय पेसिफिक डांडिया नाइट के दौरन तीन अक्टूबर को डीजे गोरी, चार अक्टूबर डीजे मोक्ष और पांच अक्टूबर को डीजे सोनाली, डीजे ऋषीन के साथ तेजस ढोली अपनी कला का जादू बखेरेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विधिवत रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।