Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी सहित चार बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद क्राईम ब्रांच और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकबजनों से हुई मुठभेड़ मे थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सर्राफा की दुकान से शटर तोड़कर चोरी करने आरोपी में फरार चल रहे 50-50 हजार के 02 इनामी आरोपियों को घायल अवस्था मे और 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 02 तमन्चे 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 आला नकब (सब्बल 01 छोटा 01 बडा), 01 टार्च तथा चोरी के चाँदी के सिक्के बरामद किये है।

जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को पुलिस को ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी करने वाला मध्य प्रदेश के पारदियों का गिरोह क्षेत्र मे पुनः सक्रिय होकर चोरी की बडी वारदात करने की फिराक मे है। इस पर क्राईम ब्रांच और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बेहटा हाजीपुर अण्डरपास पर पारदियों के गैंग को घेरकर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में 02 बदमाश घायल हो गये तथा 02 अन्य बदमाश मौके से गिरफ्तार किये गये है घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।


पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 जनवरी को लोनी बॉर्डर क्षेत्र मे ज्वैलर्स की दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उनके कुछ साथी पूर्व मे पकडे जा चुके है इसी घटना मे 02 फरार आरोपी भगत पारदी व खलनायक पारदी की गिरफ्तारी पर पूर्व से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 50,000-50,000 रुपये का नगद पुरूस्कार घोषित किया गया था। आज पुनः यह लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ घटना कारित करने की फिराक मे थे जो पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरुद्ध चोरी, लूट व डकैती आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं ।

गिरफ्तार आरोपियों पहचान भगत पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश, खलनायक पारदी निवासी ग्राम छोटी कनेरी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है जो मुठभेड़ में घायल हुए है। जबकि दो अन्य आरोपी विनोद पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश और राहुल पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश को भी गिरफ्तार किया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *