गृह कर जमाना करने के लिए निगम ने दिया नोटिस, करदाताओं ने पांच गुना अधिक गृह कर लगाने का लगया आरोप
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम के मोहन नगर जोन में करीब 5000 लोगों को गृह कर जमा करने का नोटिस भेजा गया है साथ-साथ बड़े बकायेदारों को 15 दिन में गृह कर जमाना करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही साथ गृह कर जमाना नही करने पर की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है दूसरे लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा चारों से पांच गुना अधिक गृह कर बनाकर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। जबकि मोहन नगर जोनल प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि जॉन में बड़ी संख्या में लोगों ने गृह कर जमा नहीं गया है। मार्च के बाद 2 जून को सभी को नोटिस भेजा गया था। लेकिन करदाताओं ने कर नहीं जमा कराया अब सभी को फिर से नोटिस भेजा गया है और 15 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस जाने के बाद बहुत से लोग का जमा करने आ रहे हैं।