गजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकप्रिय विहार निवास आरिफ और सुहेल उर्फ सुऐव के रूप हुई है।
पुलिस द्वारा लूट और स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग इस दौरन 5/6 की पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों को रूकने का इशारा किया गया। इस पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया इस दौरन मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। जिससे के बाद दोनों युवक मोटर साइकिल छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जिससे पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। जिससे आरिफ के दाहिने पैर की पैर में गोली लगी तथा जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। बिना देरी किये पुलिस ने आरिफ को एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी सुहेल उर्फ सुऐव को पुलिस ने कोम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से छीनी गयी धातु की चैन को बेचकर प्राप्त किये गए 6700/- रूपये और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने थाना इन्दिरापुरम के अन्य कई घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया है। अवैध तमंचा व कारतूस के पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।