गाजियाबाद। आरएचएएम फाउण्डेशन ने जेठ दशहरा के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को गन्ने का जूस पिलाया। सैकड़ों लोगों ने गन्ने की छबील का आनंद लिया। इस पुनित कार्य में रोटरी क्लब इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, दिल्ली ईस्ट एंड, दनकौर, मोदीनगर, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्ता, गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के प्रधान धीरज कुमार भार्गव, मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, कोमल जैन भार्गव, प्रतीक भार्गव, श्रेय पसारी, विक्रम सिंह, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।